बेगुसराय तेघरा । तेघरा अनुमंडल अंतर्गत फुलवरिया थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में कृष्ण जन्माष्टमी मेले की तैयारियां को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, इस बैठक में तेघरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवरिया थाना परिसर में लगने वाले आठ पूजा पंडाल समितियां के सदस्य के अलावे क्षेत्र के समाजसेवी लोग रहे मौजूद।
तेघरा अनुमंडल पदाधिकारी ने बतलाया कि शासन और प्रशासन की तरफ से इस मेले में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव उपाय किए जा चुके हैं ताकि कोई भी उपद्रवी मेले में उपद्रव ना कर सके।
मेले में कोई भी गैर कानूनी काम करते पकड़े जाने पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी, मेले के आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने में आसपास के लोगों के साथ-साथ पांडाल समितियां के सदस्यों से भी सहयोग करने की अपील की।
बेगुसराय के तेघरा से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment