खोदावन्दपुर ब्रेकिंग
मेघौल निवासी सितो दास का 18 वर्ष के पुत्र सुशील कुमार जो मजदूरी करने ट्रेन से दिल्ली जा रहा था.रास्ते में up के वस्ती गोण्डा के विच मंगलवार के रात्रि करीब 2बजे ट्रेन से गिर जाने से मौत हो गई. इस संदर्भ में सुचना मिलने पर पहुंची मुंडेरवा थाना कि पुलिस सब को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बस्ती भेज दिया. तथा पोस्टमार्टम के बाद सब परिजन को सौंप दिया. मौत का समाचार सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया..।
Post a Comment