Top News

एस एफ आई कार्यकर्ता के द्वारा प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज का होना अनिवार्य है....... अजय कुमार


रिपोर्टर:अभिषेक ठाकुर 
 छौड़ाही बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ के अंबेडकर चौक बखड्डा के निकट बकरी से विभूतिपुर जाने के क्रम में शुक्रवार को एस एफ आई कार्यकर्ताओं के द्वारा विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिहार विधानसभा के सचेतक सह सी पी आई एम विधायक दल का नेता अजय कुमार को छौड़ाही प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है।
पत्रकारों को बिभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज होना अनिवार्य है जैसे पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय प्लस तू की मंजूरी बिहार सरकार ने दिया है। खासकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुदूर क्षेत्र के किसान मजदूर बच्चों के लिए प्रखंड में डिग्री कॉलेज का होना अति आवश्यक है। किंतु भारत सरकार शिक्षा को दोहरी शिक्षा नीति में परिणत करने जा रही है 
यह भारत की जनता के लिए भारत के भविष्य के लिए अभिशाप साबित हो रहा है शिक्षा एक समान होना चाहिए जब शिक्षा का निजीकरण होगा तो मेरा देश कॉर्पोरेट घराने का मोहताज ही नहीं बल्कि अपने आप को गुलामी महसूस करेगा। हम लोग इसे विरोध करेंगे एक समान शिक्षा नीति लागू हो निजीकरण का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा की डिग्री कॉलेज का मांग यहां के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया है सदन में मैं इसे पेश कर बिहार सरकार से गुजारिश करूंगा गरीब किसान मजदूर बच्चों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाए। माकपा के जिला कमेटी सदस्य, सह छौड़ाही आंचल प्रभारी राम बहादुर सुमन ने भारत सरकार के दोहरी शिक्षा नीति का विरोध करते बिहार सरकार से छौराही में डिग्री कॉलेज का मांग किया है। एस एफ आई अंचल मंत्री संतोष कुमार आंचल प्रभारी विपिन कुमार के द्वारा राम बहादुर सुमन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर कार्य करता नीतीश कुमार साबिर आलम सोनू कुमार विनोद कुमार भारती समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post