छौड़ाही बेगूसराय।
थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बाजितपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौराही प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया है। जानकारी देते प्रथम पक्ष घायल नगीना देवी पति अशोक दास ने जानकारी देते बताया कि मेरे जमीन पर शंभू दास चंदन दास कैलाश दास दर्जनों की संख्या में कब्जा करना चाह रहा था मना करने पर गाली गलौज करते लाठी डंडा से प्रहार कर दिया हमें मारपीट करते देख मेरा पति अशोक दास आया बचाने के नियत से उसे भी शंभू दास कैलाश दास पीठ पीठ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है इसकी सूचना पुलिस को दिया हूं।
द्वितीय पक्ष परमेश्वर दास ने जानकारी देते बताया कि बबलू दास गोविंद दास विकास दास अस्मित दास सनी देओल दास समेत दर्जनों की संख्या में हम लोगों के साथ घर पर आकर गाली गलौज किया विरोध करने पर मारपीट करने लगा गंभीर रूप से घायल कर दिया है ग्रामीणों के सहयोग से जान बची है। विकास कुमार पिता बबलू दास गांव बाजितपुर थाना छौराही के स्थाई निवासी ने चार अपराधियों के साथ पावर कर कर फायरिंग किया है पूरे गांव में दहशत का माहौल फैला हुआ है इसकी जानकारी पुलिस को दिया हूं। जानकारी देते थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है दोनों पक्षों को इलाज किया जा रहा है फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा तत्काल पुलिस घटना की तफसीस में जुट गई है दोषी पर कार्रवाई की जाएगी निर्दोष को फसाया नहीं जाएगा।
Post a Comment