Top News

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन ।


खोदावंदपुर बेगुसराय। शिक्षक दिवस के मौके पर जी भी इंटरनेशन एकेडमी आंदर द्वारा मगलवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। क्रायकर्म का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक राधे श्याम कुमार ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति शिक्षक सर्व पल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया । उन्होंने कहा की डॉक्टर राधा कृष्णन प्रख्यात शिक्षा बिद सफल शिक्षक व राज नेता थे।इनका सादगी भरा जीवन हम सबों के लिए अनुकरणीय है।इनके सपनो के भारत का निर्माण ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा। क्रायकर्म को प्राचार्य अजय कुमार, शिक्षिका जेॆनवरजा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर छत्रो ने गुरु जनो का पूजा अर्चना किया तथा उपहार भेट किया।क्रायकर्म में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।दर्शको ने बच्चो के कोशल प्रदर्शन का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया । इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रर्दशन करने वाले छात्र अंश कुमार गौतम को प्रथम कुमारी शहिला को दूसरा तथा अभिषेक कुमार को तीसरा पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।
खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post