वीरपुर बेगुसराय।
वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 13 में मंगलवार को एक 18 वर्षीय किशोर ने परिवारीक कलह की बजह से तंग आकर घर को सुनसान देख गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। उक्त युवक की पहचान वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 13 के भूल्लू यादव के 18 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर बताया कि किसी कारण से मां ने आज उसे फटकार लगाई थी।आए दिन परिवार में रोज किसी न किसी बात को लेकर बराबर कलह हुआ करता था आज घर को सुनसान देख गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया ।
वीरपुर से गोपलाल्ब झा की रिर्पोट
Post a Comment