बेगुसराय खोदावंदपुर । पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम कचहरी को दिए गए अधिकारों में कटौती के विरोध में मंगलवार को ग्राम कचहरी के सरपंचों एवं पंचों ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। खोदावंदपुर प्रखंड सरपंच संघ के बारा सरपंच रानी वर्मा सह प्रखंड अध्यक्ष खोदावंदपुर जिला प्रधान महासचिव बेगूसराय इस धरना कार्यक्रम में ग्राम कचहरी को समुचित सुविधा नहीं दिए जाने की आलोचना की गई. बाड़ा ग्राम कचहरी की सरपंच रानी वर्मा ने कहा कि ग्राम कचहरी के समुचित संचालन के लिए अभी तक ग्राम कचहरी भवन नहीं बना है। सरपंचों को न्याय पगड़ी नहीं दी गई है।
ग्राम कचहरी के समुचित संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। ग्राम कचहरी के नोटिस को पहुंचाने की व्यवस्था नहीं है। ग्राम के छोटे छोटे झगड़े के मामले भी थाना में दर्ज कराए जा रहे हैं। फफौत पंचायत के सरपंच दिलदार हुसैन ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम कचहरी को न्याय सम्बन्धी कई अधिकार दिए गए हैं। परन्तु धरातल पर इन अधिकारों में कटौती की गई है।
इसको लेकर सरपंच संगठन द्वारा पंचायत राज मंत्री एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र सौंपा गया था। इस पत्र के आलोक में सरपंचों को उनके सभी अधिकार दिए जाने का आश्वासन भी मिला था। परन्तु आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
धरना कार्यक्रम में सागी की सरपंच प्रमिला देवी,दौलतपुर के सरपंच भोला पासवान,बरियारपुर पश्चिमी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव,आदि ने अपने विचार रखे। प्रदर्शन में अपनी मांगों पत्र बीडीओ नवनीत नमन को सौप।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment