रिपोर्टर:- अभिषेक ठाकुर
खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम में स्वास्थ्य आंदोलन मिशन के तहत चार दिवसीय स्वास्थ्य साधना शिविर का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन नागाधाम के महंत स्वामी धर्मदास उदासीन, योगाचार्य चंदनदेव जी महाराज, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, शिक्षाविद रामकृष्ण, डॉ रामस्वार्थ देव, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेन्द्र प्रसाद सैनी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर प्रसाद व मंच संचालन रोहित कुमार ने किया. इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य आंदोलन मिशन के संस्थापक सचिव स्वामी धर्मदास उदासीन ने बताया कि यहां 20 से 24 सितंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें तीन दिनों तक स्वास्थ्य से संबंधित लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 90 प्रतिशत लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित हैं.
खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम में स्वास्थ्य आंदोलन मिशन के तहत चार दिवसीय स्वास्थ्य साधना शिविर का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन नागाधाम के महंत स्वामी धर्मदास उदासीन, योगाचार्य चंदनदेव जी महाराज, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, शिक्षाविद रामकृष्ण, डॉ रामस्वार्थ देव, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेन्द्र प्रसाद सैनी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर प्रसाद व मंच संचालन रोहित कुमार ने किया. इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य आंदोलन मिशन के संस्थापक सचिव स्वामी धर्मदास उदासीन ने बताया कि यहां 20 से 24 सितंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें तीन दिनों तक स्वास्थ्य से संबंधित लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 90 प्रतिशत लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित हैं.
भोजन से ज्यादा खर्च इलाज कराने में लगती है. देश की औसत आयु 70 वर्ष है. जबकि स्वाभाविक आयु 100 वर्ष है. बढ़ते रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसका सामाधान करना ही इस स्वास्थ्य साधना शिविर का मुख्य उदेश्य है.उन्होंने कहा कि इस शिविर में हर तरह के साध्य और असाध्य रोगी, प्राकृतिक, योग चिकित्सा आदि सीखने के इच्छुक तथा ध्यान की विधियां सीखने के जिज्ञासु स्त्री पुरुष भाग ले सकते हैं. आयोजक ने बताया कि इस शिविर में मधुमेह, उच्चरक्तचाप, थायराइड, पेट रोग, सांस रोग, चर्म रोग, गुप्त रोग, विभिन्न दर्द रोग, सूजन, कैंसर, गिल्टी, पथरी, हृदयरोग, रक्तरोग, एलर्जी जैसे असाध्य स्तर के रोगों के प्राकृतिक, यौगिक, वैकल्पिक एवं वनौषधीय उपचार के तरीके सिखाए जायेगें. जिज्ञासु सीखकर अभ्यास करते रहेंगे तो निश्चित रूप से रोगमुक्ति हो जायेगी. उन्होंने कहा कि शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉ सुरेंद्र राय हैं, जो बिहार के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन हैं. डॉ सुरेंद्र राय एलोपैथ चिकित्सक होने साथ-साथ योग, नेचुरोपैथी, वैकल्पिक चिकित्सा, वनौषधि, आध्यात्मिक चिकित्सा आदि के भी अच्छे जानकार हैं.
नागाधाम के महंत ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आरोग्य भारती संस्था का भी सराहनीय सहयोग है, आरोग्य भारती के उत्तर बिहार के प्रांत सचिव सुधीर प्रसाद, रोसड़ा जिला के कार्यवाह रंजीत शाह तथा संघ के पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शिविर में रोगोपचार और प्रशिक्षण के अलावे भी बहुत कुछ हैं, जो स्थानीय जनता को जानने समझने योग्य है, जैसे मोटे अनाज खाने के लाभ, मोटे अनाज को रोपने और उच्च लाभकर विक्री करने संबंधी बातें भी बतायी जा रही है. साथ ही स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जल संरक्षण, हरा भरा गांव कैसे हो,
पंचगव्य से औषधि निर्माण कैसे हो, जैविक खाद का निर्माण कैसे हो, जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर प्रतिदिन संध्या चार बजे से साढ़े पांच बजे तक सेमिनार आयोजित की जा रही है.वहीं नागाधाम के व्यवस्थापक भवानी दास ने बताया कि शिविर में लोगों के रहने की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि दूर दराज से रोगी रोग ठीक होने की आश लगायें यहां पहुंच रहे हैं. रोगियों के ठहरने, चिकित्सा एवं प्रशिक्षण आदि बिल्कुल निःशुल्क दिया जा रहा है. मौके पर बरियारपुर पश्चिमी, फफौत एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायतों के सैकड़ों लोगों के अलावे भी अन्य गांवों के लोग मौजूद थे।
Post a Comment