खोदावंदपुर बेगूसराय।
पूरानी जमीनी विवाद में गवाह देने को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मंगलवार को दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में कुल सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान मोहनपुर गांव के वार्ड दो निवासी 75 वर्षीय छन्नू साह, 60 वर्षीय राम सुधार साह, लालमोहन साह की 40 वर्षीया पत्नी सीता देवी, रंजन कुमार साह की 30 वर्षीया पत्नी मनीषा देवी एवं दूसरे पक्ष से गांव के ही सहदेव पासवान की 21 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी, राजकुमार साह व उनकी पत्नी रामदाना देवी जख्मी हो गयी.
दोनों पक्ष के परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी छन्नू साह व राम सुधार साह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार साह एवं सविता देवी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. इस मामले में सविता देवी द्वारा खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 229/022 दर्ज करवायी गई थी. इसी मामले में गांव के ही लालमोहन साह के पुत्र रंजन कुमार साह एवं राम सुधार साह के पुत्र सुजीत कुमार, स्व गांगो साह के पुत्र छन्नू साह तथा लालमोहन साह की पत्नी सीता देवी ने गवाही दी थी.
इसी को लेकर मोहनपुर गांव के वार्ड दो निवासी राजकुमार साह, सुनील साह, संतोष साह, लालन पासवान, सुनील पासवान, महेश्वरी पासवान, नारायण पासवान, भूषण पासवान, दिलीप पासवान सहित अन्य अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड, लाठी डंडे व ईट की टुकड़े से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी ने राशन लेकर वापस लौटने के दौरान अस्सी हजार सात सौ रुपये व जेवरात छीन लेने का आरोप भी लगाया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी. स्थिति तनावपूर्ण है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट चुकी है.
Post a Comment