खोदावंदपुर बेगुसराय।
दीपावली,कालीपूजा एवं छठ पर्व को लेकर बुधवार को खोदावंदपुर शांति समिति की बैठक हुई। थाना परिसर में हुई इस बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने आपसी सौहार्द के वातावरण में पर्व मनाने की अपील लोगों से की। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों व क्षेत्र के विभिन्न पोखरों के घाटों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
खतरनाक घाटों पर बांस बल्लों की बैरिकेटिंग व सभी घाटों की साफ सफाई के बारे में रणनीति बनाई गई। क्षेत्र में 12 जगहों पर होने वाले काली पूजा को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में
जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण,प्रशिक्षु सुबोध कुमार,अमरजीत कुमार सिंह, मनीर हुसैन, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, सरपंच भोला पासवान, नैयर आलम, पूर्व प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद गुफरान कमर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, कृष्णदेव चौधरी, सीताराम दास आदि मौजूद थे।
प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, शंकर वर्मा, सुरेन्द्र यादव, कैलाश यादव, त्रिवेणी महतो, रामप्रीत महतो, हरेराम सिंह, अवधेश कुमार, नाज हसन, तरुण कुमार रोशन, सरोज कुमार, जावेद अली, गोपाल महतो, रामध्यान महतो, रामजपो पासवान, मनीष कुमार, मोहम्मद हेना, चन्द्रदेव सहनी, अरुण गुप्ता, मदन सहनी, रामप्रीत यादव, वरुण कुमार, रामकुमार महतो, संजीव प्रसाद पासवान, मनोज यादव मौजूद थे।
Post a Comment