खोदावंदपुर बेगुसराय।
मेघौल गांव के एक 15 वर्षीय बालक की दिल्ली में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक मेघौल गांव स्थित वार्ड नं 6 निवासी मन्टुन शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। मृतक अपने दो भाइयों में छोटा भाई था। उसकी दो बहनें भी हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश के अपने परिवार वालों के साथ दिल्ली में रहता था। उसके परिजन पिछले 20 वर्षों से दिल्ली के प्रेमनगर में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि विगत 16 नवम्बर की रात्रि में आकाश के दोस्तों ने उसे बुलाकर शराब पिलाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दिया।
Post a Comment