Top News

छौराही प्रखंड की छात्रा तनुजा कुमारी ने जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में प्रखंड का नाम किया रोशन

Begusarai:-छौराही प्रखंड क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत शाखा टोला निवासी विद्यानंद साहनी की पुत्री तनुजा कुमारी ने जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान लाकर अपने प्रखंड का नाम क्या रोशन,जिसे जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर आगे राज्य स्तर पर भी मेडल जीतकर बेगूसराय का नाम रोशन करने की शुभकामना दी है पेशे से अमीन सेखाटोला एकंबा निवासी विद्यानंद साहनी बेटी की सफलता पर फुले नहीं समा रहे हैं वही उत्कर्मित हाई स्कूल सेखाटोला एकंबा के प्रधानाचार्य रेनू कुमारी प्रेमलता कुमारी दामोदर साहनी रामकुमार राम संतोष साहनी हरे राम चौरसिया अपने विद्यालय के सफलता पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं । वहीं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान मनोज यादब मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर यादव सरपंच प्रतिनिधि तेतर साहनी वार्ड पंच संघ अध्यक्ष अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी प्रमुख सतीश कुमार जिला परिषद प्रेमलता कुमारी ने अपने प्रखंड का नाम रोशन करने के लिए बधाई और राज्य स्तर पर मेडल जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post