Begusarai:-छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र में नारायणपीपर पंचायत में बीए की छात्रा ने शुक्रवार की सुबह घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह के समय में अचानक छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका छात्रा की पहचान उक्त पंचायत के पनसल्ला वार्ड नंबर 9 निवासी सहदेव पंडित की 19 वर्षीया पुत्री सुमित्रा कुमारी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया एवं परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मृतका के घर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह का नाश्ता कर परिवार के सभी सदस्य खेत व बहियार की ओर निकल गये थे। तभी घर को सूना पाकर छात्रा ने फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद मृतका की मां जब बाहर से लौटने के बाद घर पहुंची तो अपनी पुत्री को फंदे से लटका देख दंग हो गई और चीखते चिल्लाते शोर मचाने लगी। जहां कोलाहल सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद आनन-फानन में ग्राम व परिजनों ने छात्रा को फंदे से नीचे उतारा और स्थानीय चिकित्सक को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चिकित्सक मौके पर पहुंचे लेकिन उस से पूर्व ही छात्रा के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुअनि सुभाषचंद्र ना.सिंह दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर पूछताछ व मामले की छानबीन में जुट गए। जहां पुलिस को परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मृतका मानसिक रूप विक्षिप्त थी और उसने पूर्व में भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। किंतु घर के सदस्यों की मौजूदगी के कारण वह हमेशा आत्महत्या में असफल हो जाती थी। बहरहाल मृतका के पिता सहदेव पंडित, भाई दिलीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि निगम कुमार, पंसस प्रतिनिधि अरूण पासवान, गंगा विशुन यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हीरा सहनी, भूषण शर्मा, राकेश पंडित, कैलाश सहनी, अमित कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने किसी को आरोपित नहीं ठहराते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों से लिखित आवेदन लेकर वापस शव को बिना पोस्टमार्टम में भेजे वापस लौट गयी।
नारायणपीपर पंचायत के पनसल्ला में बीए की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी। घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम। परिजन व ग्रामीणों के आग्रह पर शव को पोस्टमार्टम में भेजे बिना लौटी पुलिस
BegusaraiJunction
0
Post a Comment