छौड़ाही सरकार ग्रामीण इलाकों के चहुंमुखी विकास के लिए लाखों करोड़ों खर्च कर रही है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के जनप्रतिनिधि काफी जद्दोजहद भी कर रहे हैं जिससे कि वे जनता को सरकार की उपलब्धि गिना सके। इसी के मद्देनजर मंगलवार को चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत में तीन योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास को पहुंचे। सर्वप्रथम विधायक अमारी पंचायत के पतला पोखर के सड़क किनारे (दक्षिण भाग) से सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। तत्पश्चात विधायक बारी-बारी से चौफेर व संस्कृत विद्यालय से पश्चिम पीसीसी सड़क का उद्धाटन को पहुंचे। जहां सड़कों में दरारें पड़ी थी और जगह-जगह सड़क के ऊपर से निकली गिट्टी यह बता रही थी कि योजना में गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा गया था। चौफेर गांव के वार्ड नंबर 9 में दिनेश महतो के घर के नजदीक से पानी टंकी की ओर जानेवाली पथ पर संपर्क पथ निर्माण महज दो माह बाद ही जबाब दे गया। यहां पीसीसी पथ पर पड़ी दरारें सवाल खड़ा कर रहा था। कुछ इसी प्रकार वार्ड संख्या 11 में संस्कृत विद्यालय तीनबटिया से पश्चिम की ओर जाने वाली संपर्क पथ भी साल लगते ही अपनी बदहाली को बयां कर रहा था। यहां भी जगह-जगह पीसीसी सड़क से झांकती गिट्टी योजना पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा था। इसके बावजूद विधायक ने उद्धाटन कर खानापूर्ति कर दी। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पीसीसी सड़क की गुणवत्ता व दुर्दशा पर विधायक से शिकायत भी की। जिसके बाद उन्होंने कुछ दूर चलकर पथ का जायजा भी लिया और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी और वहां से प्रस्थान कर गये।
कुल मिलाकर देखा जाए तो विधायक ने दो ऐसे पीसीसी सड़क का उद्धाटन किया जो समय से पूर्व ही गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दिया था। बहरहाल विधायक ने तीनों जगह नारियल फोड़कर दोनों योजनाओं का उद्धाटन कर ली। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र महतो, मनोज महतो, डॉ उमेश प्रसाद, पवन महतो, महेंद्र महतो, अमर कुमार, रामनंदन महतो, गंगा प्रसाद महतो आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment