Top News

मेघौल में कचरा प्रबंधन के लिए बढ़ा कदम, बीडीओ व मुखिया ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की किया शुरुआत।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को मेघौल पंचायत में कचरा प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ाया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बीडीओ नवनीत नमन एवं पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मेघौल पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र के 14 वार्डों में घर-घर सभी परिवारों को हरा और नीला डब्बा उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने बताया कि सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डिब्बों में रखा जायेगा. इन डब्बों को स्वच्छता कर्मी कचरा घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गांवों को स्वच्छ बनाने में इससे मदद मिलेगी. साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा. कार्यक्रम में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, पंचायत सचिव विजय शंकर पाठक, पंचायत रोजगार सेवक ललन कुमार, कार्यपालक सहायक प्रतिभा कुमारी, उपमुखिया रामेश्वर पासवान, वार्ड सदस्य रामचन्द्र साह, पर्यवेक्षक गौरव प्रसाद सिंह के अलावे सभी वार्ड सदस्य व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.
बेगूसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट।

Post a Comment

Previous Post Next Post