Top News

अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को अधमरा कर महेशपुर बहियार में फेंका।

भगवानपुर ,बेगूसराय :तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित महेशपुर  बहियार  के एक खेत में अज्ञात अपराधियों ने एक करीब 30वर्षीय  युवक  को अधमरा कर फेंक दिया इस की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार  घटना स्थल पर पहुंच कर  पुलिस की गाड़ी से तुरंत प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भगवानपुर लाए  चिकित्सकों ने  प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया ।इस संबंध में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि लगता है कि अज्ञात अपराधियों ने  उक्त युवक  को पीट कर जख्मी किया गया है और चाकू से भी वार किया है ।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

भगवानपुर से अभिषेक ठाकुर  की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post