छौड़ाही बेगूसराय।
थाना क्षेत्र के नारायण पीपर पंचायत अंतर्गत बरी जाना गांव में अंतरजातीय विवाह करने पर पड़ोसियों के द्वारा गाली गलौज मारपीट एवं रास्ता बंद कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी देते समस्तीपुर जिला अंतर्गत सिंघिया थाना के पंसला गांव निवासी लालटुन सदा की पुत्री रेखा कुमारी ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि मैं अपने स्वेच्छा से बेगूसराय जिला अंतर्गत छौराही ओपी के बड़ी जाना गांव निवासी कपिल देव यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव के साथ अपने माता-पिता के सहमति से हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक 2 वर्ष पूर्व विवाह की थी। मेरे ससुराल वालों को कोई आपत्ति नहीं है किंतु मेरे पड़ोसी अमरजीत यादव पिता अनिल यादव अनिल यादव पिता विष्णु देव यादव पंकज यादव पिता अनिल यादव सजन यादव पिता फूलों यादव मदन यादव पिता फूलों यादव फूलो यादव पिता चरित्र यादव सभी गांव बड़ी जाना थाना ओपी छौराही बेगूसराय के अस्थाई निवासी ने शुक्रवार को मेरे साथ गाली गलौज एवं घर घुसकर मारपीट किया है रास्ता बंद कर रखा है और जाति सूचक शब्दों से प्रहार करते कहता है तुम जाति के मुसहर हो अछूत जाति हो मेरे गांव से चले जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा। इसकी शिकायत थाने में लिखित किया हूं कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है। घटना की पुष्टि करते थाने के एस आई मंजू कुमारी ने जानकारी देते बताया कि आवेदन मिला है जांच कर दोषी पर कारी कार्यवाही की जाएगी।
बेगूसराय के छौराही से अभिषेक ठाकुर की रिपोर्ट:
Post a Comment