खोदावंदपुर/बेगूसराय ।
देश की आजादी के लिए अपने प्राण उत्सर्ग करने वाले शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता। इनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। गुरुवार को मेघौल गांव में शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्थानीय विधायक राजबंसी महतो ने यह बातें कही।इसगांव के दो सपूत राधा प्रसाद सिंह एवं राम जीवन झा ने अगस्त क्रांति आंदोलन के दौरान 24 अगस्त 1942 को अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हुए। मेघौल गांव के दर्जनों युवकों ने अगस्त क्रांति आंदोलन में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई और अंग्रेज को यहां से भागने पर विवश कर दिया। उन्होंने शहीद राधा प्रसाद के पुत्र शहीद कुमार को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधुवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने अमर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए कहा कि मेघौल गांव में शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल को जीवंत बनाने एवं शहीदों के नाम पर शहीद द्वार बनाने का ग्रामीणों का सपना है जो अबतक अधूरा है।इस मौके पर रिवर वैली स्कूल के डायरेक्टर रामानंद सिंह.विधायक राजवंशी महतो.मेघौल पंचायत के मुखिया पुरूषोत्तम सिंह राजद नेता रामशेखर.संतोष कुमार ईश्वर.पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा .मोहन प्रसाद सिंह.LSD स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर जयवर्धन वात्स.मोहम्मद सैफी.राम किशोर सिंह , विजय सिंह अन्य अतिथियों एवं ग्रामीणों ने शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बतातें चलें कि शहीद राधा स्मृति मंच के तत्वावधान में इन शहीदों के 82 वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
बेगूसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment